Smbhal Shahi Masjid:  मस्जिद की पुताई लेकर बवाल, हरा रंग लगाने से हिंदू पक्ष नाराज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 12:39 PM (IST)

Smbhal Shahi Masjid: यूपी के संभल में कोर्ट ने शाही मस्जिद की पुताई के लिए आदेश दे दिया था, ASI के नगरानी में रंगाई पुताई चल रही थी। अब पुताई के रंग को लेकर बवाल हो रहा है। दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश पर मुस्लिम पक्ष की तरफ से शुरू की गई हरे रंग की पुताई पर हिंदू पक्ष ने आपत्ति जताई है।  संतों का कहना है कि यह विवादित ढांचा है और एएसआई के संरक्षण में है, इसलिए हिंदू पक्ष का उतना ही अधिकार है। 

गौरतलब है कि जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इजाजत दे दी। हालांकि, कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को मस्जिद में केवल बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई कराने की अनुमति दी। इसके साथ ही कहा है कि रंगाई-पुताई की वजह से मस्जिद के ढांचों में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static