UP में धर्मांतरण को लेकर बवाल: अब योगी यूथ ब्रिगेड का ऐलान- ''हिंदू युवकों से मुस्लिम लड़कियों की शादी कराएंगे, खर्च भी उठाएंगे''
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 08:10 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों धर्मांतरण को लेकर माहौल गरम है। एक तरफ जहां छांगुर बाबा सिंडिकेट के जरिए धर्मांतरण का मामला सामने आया, वहीं अलीगढ़ और आगरा से भी बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन की खबरें आ रही हैं। इन मामलों में यह बात सामने आई है कि पहले हिंदू लड़कियों को मुस्लिम धर्म अपनाने पर मजबूर किया जाता था, फिर निकाह कराया जाता था और इसके लिए राजस्थान से काजी बुलाए जाते थे।
आगरा में नया मोर्चा: मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों से शादी कराएगा संगठन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब इस मुद्दे पर योगी यूथ ब्रिगेड खुलकर सामने आ गई है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने कहा कि उनका संगठन अब उन मुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू लड़कों से करवाएगा, जो सनातन धर्म में आस्था रखती हैं और उसमें शामिल होना चाहती हैं।
विवाह का खर्च उठाएगा संगठन
कुंवर अजय तोमर ने कहा कि यदि कोई मुस्लिम लड़की, जिसे हिंदू लड़के से प्रेम है या मित्रता है, और वह स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाना चाहती है, तो उनका संगठन पूरा खर्च उठाएगा और शादी कराने में हर संभव मदद करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी लड़कियों को सुरक्षा भी दिलाई जाएगी।
कट्टरपंथ से बचाने की बात
कुंवर तोमर ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को जबरन धर्म परिवर्तन कराना नहीं है, बल्कि उन लड़कियों को तीन तलाक, हलाला और कट्टरपंथ जैसी कुरीतियों से बचाना है। उन्होंने दावा किया कि सनातन धर्म में ऐसी कोई परंपरा नहीं है, और जो लड़कियां खुद इस ओर झुकाव रखती हैं, उन्हें मार्गदर्शन और सहयोग मिलेगा।
'मुजाहिद या आतंकवादी नहीं, संस्कारी बनाएंगे' — कुंवर तोमर
अजय तोमर ने यह भी कहा कि वे किसी मुस्लिम लड़की को मुजाहिद, आतंकवादी या कट्टरपंथी नहीं बनाएंगे, बल्कि उन्हें संस्कारी और सुरक्षित जीवन देने की कोशिश करेंगे। उन्होंने सभी मुस्लिम लड़कियों से अपील की है कि जो स्वेच्छा से सनातन धर्म को अपनाना चाहती हैं, वे उनसे और उनके संगठन से संपर्क करें।
क्या है धर्मांतरण का पूरा मामला?
हाल ही में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से धर्मांतरण सिंडिकेट के खुलासे हुए हैं। कुछ मामलों में आरोप है कि हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर, उनका धर्म बदला गया और बाद में निकाह कर दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राज्य की राजनीति गर्म है और सरकार भी इन मामलों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दे चुकी है।