स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर 22 फरवरी को जाएंगी अमेठी

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 08:56 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले सें सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 22 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी जाएंगी। केन्द्रीय मंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से किया वादा निभाने का प्रयास करती हुई नजर आ रही है। उन्होंने अमेठी की जनता से वादा किया था कि आप लोगों को मिलने के लिए दिल्ली नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने इस लिए अमेठी में ही जमीन खरीद कर घर बनवाने का फैसला लिया है। जिसके लिए स्मृति ईरानी 22 फरवरी अमेठी पहुंच रही है। वह अपने आवास के लिए चिन्हित जमीन का बैनामा कराएंगी। सांसद लोगों की जन समस्याओं को सुनने के लिए कैंप कार्यालय में लोगों से मिलती हैं और उनकी समस्याओं का निस्तारण यहीं से कराती हैं।

बता दें की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के जिला मुख्यालय स्थित जामुन रोड पर एक निजी मकान को किराए पर लेकर उसमें अपना कैंप कार्यालय बना रखा है। जहां पर लोगों की जन समस्याओं को सुनती हैं। फिलहाल उन्होंने जनता से वादा किया था कि जीतने के बाद लोगों को दिल्ली नहीं जाना पडेगा। इस लिए उन्होंने यहां पर जमीन खरीद कर घर बनवाने का फैसला किया है। इसके लिए स्मृति ईरानी 22 फरवरी अमेठी पहुंच कर जमीन का बैनामा कराएंगी। इसे लेकर जिले के आला अधिकिारी तैयारी में लगे हुए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static