Smriti Mandhana Wedding News: मंगेतर पलाश स्मृति मंधाना को कर रहे थे चीट ? वायरल चैट की मिस्ट्री गर्ल आई सामने, किए कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 02:03 PM (IST)
Smriti Mandhana Wedding News : भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कम्पोजर पलाश मुच्छल का रिश्ता हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है। पलाश मुच्छल के वायरल हुए कथित स्क्रीनशॉट और लगातार बढ़ती अफवाहों ने दोंनों के रिश्ते पर सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं अब जिस लड़की की पलाश मुच्छल के साथ चैट ऑनलाइन लीक हुई थी, उसने साफ़-साफ़ कहा है कि वह वैसी कोरियोग्राफर नहीं है जैसा लोग सोचते हैं और जो स्क्रीनशॉट शेयर हो रहे हैं वे महीनों पहले के हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि अभी की शादी की कॉन्ट्रोवर्सी से कोई लेना-देना नहीं है।

'मैं कभी नहीं चाहती थी कि मेरी ....' (Smriti Mandhana Wedding News)
महिला ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं वही इंसान हूं जिसने चैट पोस्ट की थीं। मैं कभी नहीं चाहती थी कि मेरी पहचान सामने आए। चैट मई-जुलाई 2025 की थीं और सिर्फ़ एक महीने की थीं। मैं उससे कभी नहीं मिली या उसके साथ कभी जुड़ी नहीं। मैंने उसे सिर्फ़ इसलिए एक्सपोज किया क्योंकि मुझे क्रिकेट पसंद है, मैं स्मृति मंधाना को बहुत पसंद करती हूं और मुझे लगा कि लोगों को पता होना चाहिए।"

मैरी डी. कोस्टा में आगे लिखा, "मैं कोरियोग्राफर नहीं हूं न ही वह इंसान जिसके साथ उसने चीटिंग की। मुझे इस तरह के रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी और मुझे अपना अकाउंट प्राइवेट करना पड़ा। चैट में यह साफ़ है कि मेरी कोई गलती नहीं थी। मैंने ही उसे घोस्ट किया था। प्लीज़ मुझे टारगेट न करें, मैं सच में इसे हैंडल नहीं कर सकती। मैं कभी ऐसा कुछ नहीं चाहती थी।"

पोस्ट में आगे लिखा गया, "मुझे लगा था कि लोग समझेंगे क्योंकि चैट में आप साफ़ देख सकते हैं कि मेरी कोई गलती नहीं थी, और मैंने ही उसे घोस्ट किया था, और मैं कभी किसी औरत के साथ कुछ गलत नहीं करूंगी चाहे वह फ़ेमस हो या नहीं, और मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे टारगेट न करें क्योंकि मैं सच में इसे हैंडल नहीं कर सकती और मैंने सच में नहीं सोचा था कि मुझे इससे गुज़रना पड़ेगा। थैंक यू।"

