चलती बाइक में अचानक फन फैलाकर निकला जहरीला सांप, फिर चालक के हाथ में लिपट गया..., फिर जो हुआ जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 01:41 PM (IST)

झांसी : यूपी के झांसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कोबरा सांप अचानक चलती बाइक में निकल आया और चालक के हाथ में लिपट गया था। बाइक चला रहे युवक का दावा है कि तैसे उसने बाइक रोकी और भागकर दूर खड़ा हुआ। आसपास मौजूद लोगों की मदद से बमुश्किल सांप को बाइक से बाहर निकाला गया। फिर उसे सकुशल मौके से जाने दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पूरा मामला झांसी के शहर कोतवाली अंतर्गत पंचकुईयां के पास का है। मानिक चौक निवासी मोहम्मद शाकिर बाइक लेकर आंतिया तालाब से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक से एक सांप निकल आया और हाथ व हैंडल में लिपट गया। चलती बाइक में सांप देखकर शाकिर घबरा गए। जैसे-तैसे शाकिर ने सावधानी पूर्वक बाइक को रोका और फिर कूदकर अपनी जान बचाई। तब तक सांप बाइक के पीछे वाले हिस्से में जाकर छिप गया था। शाकिर ने अपने साथियों और आसपास के लोगों की मदद और सूझबूझ से बाइक में छिपे सांप को बाहर निकाला, तब जाकर सबने राहत की सांस ली। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static