तो इस वजह से हरा हुआ वाराणसी से मिर्जापुर तक गंगा का पानी, जांच टीम ने तैयार की रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 07:43 PM (IST)

वाराणसीः कोरोना संकट के मद्देनजर प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिली वो चाहे ध्वनी हो या वायु साथ ही नदियों के जल को भी राहत मिली। ऐसे में अचानक से वाराणसी से मिर्जापुर तक गंगा का पानी हरा हो गया तो वैज्ञानिकों को भी आश्चर्य हुआ लिहाजा इसे लेकर मंथन शुरू हो गया। वहीं अब गंगा का पानी हरा होने के कारण का खुलासा हो गया है। जिलाधिकारी की ओर से बनी टीम ने जांच की तो पता चला कि विंध्याचल के एसटीपी से शैवाल बहकर आ रहे हैं। दरअसल पहले से ही बताया जा रहा था कि शैवाल के कारण गंगा का पानी हरा हो रहा है।

जल स्तर बढ़ने के साथ खत्म हो जाएगी शैवाल की समस्या
बता दें कि पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। जांच में पता चला है कि विंध्याचल में पुरानी तकनीक से बने एसटीपी से यह शैवाल बहकर वाराणसी आ रहे हैं। पिछले दिनों हुई बरसात में इनकी संख्या काफी ज्यादा थी। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई के लिए भी लिखा जाएगा। जलस्तर कम होने और प्रवाह नहीं होने से शैवाल की समस्या गंभीर हो गई है। वहीं जलस्तर बढ़ने के साथ ही यह समस्या दूर हो जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static