UP पंचायत चुनाव में सोशल मीडिया बना प्रचार का सशक्त माध्यम

punjabkesari.in Monday, Mar 29, 2021 - 02:53 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश मे बस्ती मण्डल के तीनों जिलों बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे अपने समर्थित प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार सात समुन्दर पार से कर रहे है। सऊदी अरब, अमेरिका, श्रीलंका, सिंगापुर से बैठ कर लोगों को ह्वाट्स एप मैसेज, फेसबुक, टियूटर पर सन्देश भेज कर अपने समर्थित प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे है। इस बार सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार का प्रमुख तथा सबसे सरल प्लेटफार्म बन गया है। आर्दश चुनाव आचार सहिंता लागू होने के बाद प्रत्याशी अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए दिन रात एक कर रहे है और तरह-तरह के उपाय अपना रहे है।

प्रत्याशियों के छोटे-छोटे बच्चे भी चुनाव मैदान मे नजर आ रहे है। अपने माता-पिता को जीताने के लिए मतदाताओ से वोट मांग रहे हैं, सम्भावित प्रत्याशी अपने मतदाताओं के मोबाइल पर गुड मार्निग और गुड नाइट तो भेज ही रहे हैं, तरह-तरह के शेर-व-शायरी भी लिखकर डाल रहे हैं। प्रचार-प्रसार में प्रत्याशी और उनके समर्थक व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों का इस्तेमाल कर रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static