जिस्मफरोशी के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल, होटल में छापा मारकर पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 09:45 PM (IST)

मेरठ: यूं तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग अपने मजे और मौज मस्ती के लिए करने के साथ-साथ लोगों के संपर्क में आने के लिए करते हैं लेकिन आज के इस दौर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिस्मफरोशी के लिए भी किया जा रहा है। मेरठ पुलिस ने एक ऐसे ही जिस्मफरोशी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है जो कि सोशल मीडिया के सहारे जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे थे।

दरअसल, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रोहटा रोड फ्लाईओवर के पास द लायन किंग होटल में कई दिनों से देह व्यापार चलाए जाने की सूचना मिल रही थी । सूचना के आधार पर पुलिस मौके की छानबीन में जुटी हुई थी और सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने होटल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान होटल को चारों तरफ से घेर लिया गया। साथ ही साथ पूरे होटल की तलाशी शुरू कर दी गई। छापेमारी के दौरान होटल के कमरों में लोग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पुलिस ने जिस्मफरोशी का काम कर रही दो युवतियों सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया है।

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बात की सूचना मिली थी कि कम उम्र की युवतियों को बहला-फुसलाकर इस होटल में लाकर उनसे जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। साथ ही पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस बात की छानबीन की जा रही है कि ये देह व्यापार का धंधा सोशल मीडिया पर किस तरीके से चलाया जा रहा था। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस्मफरोशी करने वाले इस गिरोह के सभी पकड़े गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static