कुख्यात हिस्ट्रीशीटर संजय यादव को फिल्मी अंदाज में एसओजी टीम ने उठाया, स्थानीय पुलिस पुलिस को नहीं लगी भनक
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 08:00 PM (IST)

मऊ: जिले के बृजबिहार कॉलोनी में किराए पर रह रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर एंव सपा नेता संजय यादव को गाजीपुर पुलिस की एसओजी टीम ने फिल्मी अंदाज में दबोच लिया। संजय यादव हत्या के प्रयास समेत कई संगीन मामलों में फरार चल रहा था।
बिना भनक लगी कार्रवाई
गाजीपुर एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संजय यादव मऊ शहर कोतवाली क्षेत्र के बृजबिहार कॉलोनी में किराए के मकान में छिपा हुआ है। सूचना पुख्ता होते ही सादे कपड़ों में तीन वाहनों के साथ पहुंची एसओजी ने तड़के छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह रही कि मऊ पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।
कौन है संजय यादव?
संजय यादव, गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बनकटा गांव का निवासी है और उस पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वह आजमगढ़ जिले के जहानागंज ब्लॉक का पूर्व प्रमुख भी रह चुका है। हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
मऊ पुलिस की प्रतिक्रिया
शहर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गाजीपुर एसओजी ने हिस्ट्रीशीटर को उठाया है। उस पर हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।