योगी के मंत्री का दावा-UP में 2020 तक सौर ऊर्जा से 11000 मेगावाट बिजली बनेगी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 03:30 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के गैर पारंपरिक ऊर्जा मंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि 2020 तक राज्य में सौर ऊर्जा से 10,700 मेगावाट बिजली बनने लगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी ही प्रदेश में पारंपरिक बिजली उत्पादन के तरीकों की जगह सौर ऊर्जा और बायोफ्यूल का इस्तेमाल होने लगेगा। 

पाठक ने अपनी बातचीत में कहा कि सरकार ने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने पर जोर दे रही है। साथ ही राजधानी में विधान भवन और लोकभवन को सौर ऊर्जा से पूरी तरह रोशन करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आठ मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में हिस्सा लेंगे और इस दौरान 9300 करोड़ के गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों संबंधी परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे।  

मंत्री ने यह जानकारी भी दी कि सौभाग्य योजना के तहत बिजली विहीन 2197 गांवों में 27410 घरों को मुफ्त सौर ऊर्जा किट दिए जा रहे हैं। हर एक किट से पांच एलईडी बल्ब, एक पंखा चल सकते हैं और मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा से 20 हजार मेगावाट बिजली बनाने की परियोजनाओं का प्रस्ताव है और 1385 मेगावाट बिजली बनाने के लिए 6925 करोड़ की निविदा दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static