Meerut: दूसरी शादी के बीच रोड़ा बना बेटा, पिता की हत्या की दी सुपारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 04:27 PM (IST)

" तू मेरा दिल , तू मेरी जान , ओ आई लव यू डैडी , तू मासूम , तू शैतान , बट यू लव मी डैडी "... ये वो अल्फ़ाज़ हैं...जोकि रुपहले पर्दे पर बेटे और पिता की बेपनाह मोहब्बत को दर्शाते हैं और ऐसा हो भी  क्यों न...खानदान के चश्मो चिराग के रूप में पहचाना जाने वाला बेटा ही होता है..जबकि पिता के सपनों को पूरा करते हुए उसका नाम रौशन करता है और पिता अपने बेटे की सलामती के लिए अपनी जान तक कि परवाह नहीं करता...लेकिन जब वही खानदान का चश्मो चिराग ही घर को आग लगा दे तो आप क्या कहेंगे...

दरअसल ऐसा ही एक सनसनीखेज़ मामला यूपी के मेरठ जिले सामने आया है...यहां एक बेटे ने  पारिवारिक विवाद और पिता के दूसरी महिला से संबंध साथ ही समाज में हो रहीं बेइज़्ज़ती के चलते पिता की सुपारी दे डाली और पिता को गोली का निशाना बनवा दिया...बता जा रहा है कि बीती 15 अगस्त को थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में जलालुद्दीन नाम के स्क्रैप कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई और गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया...स्क्रैप व्यापारी पर गोलियां बरसाए जाने से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे और पुलिस मामले को चुनौती मानकर इसके खुलासे में जुट गई....

पुलिस ने इस मामले में 24 अगस्त को मुठभेड़ के बाद एक सुपारी किलर में दबोच लिया...पुलिस इस मामले की  गहनता से जांच कर रही थी और मामले की परत दर परत खुलती जा रही थी...इसी बीच जब मामला खुलकर सामने आया तो पुलिसकर्मियों के भी पैरों की तले जमीन खिसक गई...मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने पूरे घटना के बारे में बताया...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static