जौनपुर में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर: सोते हुए पिता और 2 बेटों की बेरहमी से हत्या... CCTV का DVR भी ले गए कातिल
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 10:15 AM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास के पास 3 लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना देर रात की है, जब अज्ञात बदमाशों ने सोते समय इन तीनों पर भारी वस्तु से सिर पर प्रहार किया। इस घटना में मृतकों में एक पिता और उसके 2 बेटे शामिल हैं।
3 लोगों पर सोते समय हमला, CCTV DVR भी ले गए बदमाश
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक व्यक्ति का नाम लालजी है, जो एक मैकेनिकल वर्कशॉप चलाते थे। उनके बेटे का नाम गुड्डू कुमार और दूसरे बेटे का नाम यादवीर है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह तीनों अपने घर के पास रात को सो रहे थे। हमले के बाद बदमाश घर में लगे CCTV का DVR भी उखाड़ कर ले गए हैं। घर के बाहर खून के निशान भी मिले हैं, जिससे साफ है कि यह हमला बहुत गंभीर था।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर, जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम ने वहां से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह घटना आपसी झगड़े का नतीजा लग रही है। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। साथ ही, वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्दी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक का पता चला है कि बदमाश लोहे की रॉड और हथौड़े का इस्तेमाल कर इन तीनों को मार डाला है।
SP कौस्तुभ की निगरानी में 8 टीमें कर रहीं जांच
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी थी। अब पुलिस की 8 टीमें इस केस की जांच कर रही हैं। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह के सुराग मिल सकें। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपियों को पकड़ लिया जाएगा और इस घटना का खुलासा किया जाएगा।