घर छोड़कर भागा बेटा, 11 साल बाद जेल में मिला बंद, बेटे को देखते ही फफक-फफक कर रोने लगी मां…VIDEO
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 10:45 PM (IST)
Kaushambi News: मां-बाप बेटे को फटकार लगातने हैं कि बेटा किसी गलत संगत में ना पड़े, लेकिन शायद बेटे को पिता की डांट इतनी बूरी लगी की वो 9 साल की उम्र में ही डांट से नाराज होकर मां का आंचल छोड़कर घर से भाग गया...लेकिन मां अपने बेटे को सपने में रोज आता देखती और आंखे खुलते ही रोने लगती...
दरअसल, ये पूरी कहानी है जनपद कौशांबी की...जहां उस मां को दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी उस समय मिल गयी जब मुजफ्फर नगर के जेल कर्मीयो ने 15 दिन की कड़ी मेहनत के बाद उस मां को उसके बेटे से मिलवा दिया...जिसकी वो तेरह साल से पलकें बिछाए इंतजार कर रही थी... जैसे ही मां अपने बेटे से मिली तो मां अपने आप को रोक नहीं पायी और दहाड़े मार मारकर रोने लगी उस भावुक क्षण को देख जेल अधिकारियो की आंखे भी नम हो गयी...तेरह साल बाद बेटे से मिलने के बाद मां जहां भगवान का धन्यवाद कर रही है...वहीं, मुजफ्फरनगर जेल कर्मियों को भी लाखो दुआएं दे रही है...
दरअसल, मामला साल 2000 का है जब कौशाम्बी जनपद से 9 साल का मासूम अपने पीता की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर भाग गया था... जिसके बाद उसके माता-पिता ने उस हर जगह तलाशा... लेकिन उस 9 साल के मासूम बच्चे का कुछ पता ना चल सका... मां घर की दहलीज पर बैठकर अपने बेटे के वापस आने का इंतजार करती और जब वो वापस ना लौटता तो बेटे की याद मे फ़फ़क फ़फ़क कर आंसू बहाती.. दिन महीने साल बीतते गए लेकिन वो मासूम अतुल अपने घर वापस नहीं लौटा...जो अब 23 साल की उम्र में मुजफ्फरनगर की जेल में बंद मिला...
बता दे कि कोशाम्बी का रहने वाला अतुल अब 23 साल का हो गया है और मुज़फ्फरनगर जिला कारागार मे पिछले 3 माह से चोरी के मामले में बंद है जो गुमशुम सा रहता था... जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा राउंड पर थे तो उनकी निगाह अतुल पर पड़ी तो उन्होंने उसकी कम उम्र में अपराध की दुनिया मे आने का कारण पूछा और परिवार के बारे मे जानकारी लीं तो उसने बताया की उसे केवल अपने गांव का नाम बताया...जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की तलाश कर मां-बाप को उसके बेटे से मिलवा दिया…