जल्द ही UP के सभी जिले होंगे मेडिकल कालेज से युक्त: सूर्य प्रताप शाही
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:08 AM (IST)

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को कहा कि देश व प्रदेश की मोदी और योगी सरकार जनता की स्वास्थ्य के लिए कृतसंकल्पित है और अब जल्द ही प्रदेश के सारे जिले मेडिकल कालेज की सुविधा से युक्त होंगे।
कृषि मंत्री ने रविवार को जिले के देसही देवरिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धमउर में सात करोड़ से अधिक लागत से बने सीएचसी भवन का लोकार्पण वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलालेख अनावरण तथा फीता काटकर करने के बाद कहा कि देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार अपने नागरिकों के स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कृतसंकल्पित है।