सपा ने 5 और प्रत्याशियों का किया ऐलान, अपर्णा यादव को नहीं दिया संभल से टिकट

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 08:16 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 5 और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया, जिसके बाद सपा के घोषित प्रत्याशियों की संख्या 15 हो गई है। ये प्रत्याशी बाराबंकी लोकसभा सीट से राम सागर रावत, कैराना से तबस्सुम हसन(पिछला लोकसभा चुनाव रालौद की टिकट पर जीता था), गोंडा से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, गाजियाबाद सीट से सुरेंद्र कुमार उर्फ मुनी शर्मा और संभल लोकसभा सीट से डॉ. शफिकुर्रहमान बर्क हैं।

सूत्रों की माने तो मुलायम सिंह यादव ने संभल सीट से छोटी बहू अपर्णा यादव के लिए टिकट की सिफारिश भी की थी, लेकिन अब इस सीट से रहमान के नाम का औपचारिक ऐलान होने के बाद इस बात पर विराम लग गया है। इससे पहले सपा ने मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, फिरोजाबाद से धर्मेन्द्र यादव, इटावा के कमलेश कठेरिया, राबर्टगंज से भिलाल कोल, बहराइच से शब्बीर, कन्नौज से डिम्पल यादव, लखीमपुर खीरी से पूर्वा वर्मा, हरदोई से ऊषा वर्मा, हाथरस से रामजी लाल सुमन और मिर्जापुर से राजेंद्र एस विंद को मैदान में उतारा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static