सत्र शुरू होने से पहले सरकार के खिलाफ हुआ विपक्ष, विधानसभा के बाहर सपा ने किया हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 10:33 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) विधायकों ने विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा किया। सपा विधायक विधानभवन के मुख्य द्वार पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने हाथों में होर्डिंग्स और बैनर लेकर धरने पर बैठ गए। सपा के विधायक प्याज, आलू की माला पहनकर धरने पर बैठे थे। इसके साथ ही सपा के कई विधायकों ने अनाज की टोकरी सिर पर रखकर प्रदर्शन करने के साथ-साथ गन्ना किसानों की समस्या उठाई। 

PunjabKesariमंगलवार से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में सरकार अनुपूरक बजट पास कराने के प्रयास में लगी है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के मुताबिक, “सत्र छोटा है लेकिन एक-एक मिनट का उपयोग होगा। हर मुद्दे पर विपक्षी दलों को चर्चा का समय दिया जाता है और वह पूरा सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सत्र में सभी माननीय दूसरे विधानसभा चुनाव को लेकर बहस नहीं करेंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है। वहीं बुलंदशहर में हुई हिंसा के मुद्दे को विपक्षी पार्टियां प्रमुखता से उठाएंगी। इसके साथ ही गन्ना मूल्य और धान खरीद के मुद्दे भी सदन में उठाए जाएंगे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static