32 दलों को पछाड़ क्षेत्रीय पार्टियों में सबसे धनी पार्टी बनी सपा

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 09:41 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) 82.76 करोड़ रुपये की घोषित आय के साथ भारत की 32 क्षेत्रीय पार्टियों में सबसे धनी पार्टी है। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने आय से 64.34 करोड़ अधिक खर्च की बात कही है। 

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स की एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। सपा के बाद 72.92 करोड़ रुपये के साथ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) है व इसके बाद अन्नाद्रमुक है, जिसकी आय 48.88 करोड़ रुपये है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में 32 क्षेत्रीय पार्टियों की कुल आय 321.03 करोड़ रुपये रही। इनमें से 14 पार्टियों का दावा है कि उनकी आय में गिरावट आई है और 13 ने आय में वृद्धि की बात कही है।

5 क्षेत्रीय दलों ने निर्वाचन आयोग में अपना आयकर रिटर्न जमा नहीं किया है। इसमें भारतीय राष्ट्रीय लोकदल, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, जम्मू एवं कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट व केरल कांग्रेस मणि शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static