सपा ने कोई काम नहीं किया, अगर किया होता तो आज सरकार में होतेः धर्मवीर प्रजापति
punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 11:30 AM (IST)

हाथरसः उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर हाथरस आये राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अपनी सरकार द्वारा किए गये कार्यों का खूब गुणगान किया। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। विकास को लेकर आजम खान के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हम सरकार में इसीलिए हैं कि उन्होंने काम नहीं किया, अगर काम किया होता तो वो आज सरकार में होते।
पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर चल रहा सड़कों का कार्य
वहीं 100 दिन पूरे होने के बाद भी सड़कों के गड्डा मुक्त न कर पाने के सवाल पर उन्होंने अपने प्रतिनिधित्व का बचाव करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों का कार्य बड़े स्तर पर चल रहा है, जल्द ही सड़कों का निर्माण किया जाएगा। वहीं प्रतिनिधि के गांव आदि जनता से न मिलने के सवाल पर उन्होंने अपना बचाव करते हुए प्रतिनिधियों से बात करने को कह दिया।
सभी जेलों में बनेंगे चिल्ड्रन पार्क
इस दौरान धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि आने वाले समय में सभी जेलों में चिल्ड्रन पार्क व जेल में महिला कैदियों के साथ रह रहे बच्चों के लिए शिक्षा व्यवस्था करते हुए एक शिक्षक रखा जायेगा। हमने 136 कैदियों को 10 लाख दे कर सभी को आज़ाद करा दिया।