VIDEO: सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुसीबत, योगी सरकार ने वापस ली जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 02:06 PM (IST)

सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है… पहले आजम खान की विधानसभा सीट गई.... फिर वोट देने की सदस्यता गई... उसके बाद अब आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की भी विधानसभा सीट गई... जिसके बाद अब आजम खान के जौहर ट्रस्ट के चलाए जा रहे रामपुर पब्लिक स्कूल के भवन की लीज योगी सरकार के निरस्त करने के बाद प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान की बिल्डिंग और जमीन को खाली करने का नोटिस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जारी किया गया है... इस नोटिस में 15 दिन की मोहलत दी गई है और 15 दिन में ही इसको खाली करना होगा... ये नोटिस कल यानी 15 फरवरी को भेजा गया था.... बता दें कि रामपुर में जेल रोड स्थित जौहर शोध संस्थान के सरकारी भवन को सपा सरकार में आजम खान की जोहर ट्रस्ट को 100 वर्ष की लीज पर दे दिया था... लेकिन अब इसकी लीज को निरस्त करने के आदेश शासन ने दे दिए हैं तो अब अल्पसंख्यक विभाग ने 15 दिन का समय देकर जोहर शोध्र संस्थान को खाली कराने का नोटिस दे दिया है.... जोहर शोध संस्थान की इमारत करीब 20 करोड़ की लागत से बनी हुई है और ये जौहर शोध संस्थान 13 हजार  वर्ग मीटर में बना हुआ है.... लेकिन अब इसको खाली कराने की कवायद शुरू हो गई हैं... पूरे मामले पर उप जिलाधिकारी सदर निरंकार सिंह ने कहा कि प्रशासन ने अल्पसंख्यक विभाग को एक पत्र जारी हुआ है जिसमें कि संस्थान में अनियमितता के कारण उसकी लीज निरस्त कर दी गई है।

बता दें कि धीरे- धीरे आजम खान की मुसीबतें बढ़ती जा रही है... पहले फैमिली में मुसीबतें और अब धीरे- धीरे उनके संस्थानों पर मुसीबतों के बादल घिरते नजर आ रहे हैं... बता दें कि अभी तक आजम खान की तरफ के इस मामले में कुछ भी बयान नहीं आया है... लेकिन देखना होगा कि आजम खान इस मामले में क्या कुछ कहते हैं.... बता दें कि आजम खान और अब्दुल्लाह आजम खान पर अभी कुछ दिन पहले ही सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में 2 साल की सजा हुई है... यूं तो ये कार्रवाई प्रशासनिक है, लेकिन कुछ लोग इसे राजनीतिक तौर पर भी देख रहे हैं, क्योंकि इन दिनों आजम खान के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static