चुनाव से पहले अखिलेश को बड़ा झटका! सपा विधायक हाजी रिजवान ने पार्टी से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 11:20 AM (IST)

मुरादाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से सपा विधायक हाजी रिजवान ने टिकट ना मिलने के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस बारे में रिजवान ने कहा कि इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। एसपी ने यहां से जिया उर रहमान बर्क को टिकट दिया है। जिसके बाद हाजी रिजवान नाराज हो गए हैं और उन्होंने चुनाव में उतर कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

हाजी रिजवान ने कहा कि उन्होंने अभी तक तय नहीं किया है कि वह किसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इतना तय है कि वह अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ेगे। उन्होंने कहा कि जब वह लखनऊ में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले तो उन्होंने अगला लोकसभा चुनाव लड़नेकी बात कही। हाजी रिजवान ने कहा कि वह चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं और क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर चुके हैं, लेकिन पार्टी ने उन लोगों को टिकट दिया है। जिनका इस क्षेत्र से कोई सरोकार नहीं हैं और ऊपर से आने वाले लोगों को टिकट दिया गया है। रिजवान ने कहा कि अब वह इस सीट को चुनाव जीतेंगे और टिकट काटने वालों से सवाल पूछेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static