Crime News: सपा विधायक हाकिम लाल बिंद को मिली जान से मारने की धमकी,FIR दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 12:17 PM (IST)

प्रयागराज: जिले की हंडिया विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हाकिम लाल बिंद को पिछले एक साल से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी जिससे आजिज आकर उन्होंने ऐसा करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिंद ने  बताया कि जगत पटेल नाम का व्यक्ति पिछले एक साल से उन्हें फोन पर गालियां और जान से मारने की धमकी देता रहा है लेकिन जन प्रतिनिधि होने के नाते वह इस धमकी को इतने समय तक नजरअंदाज करते रहे। हालांकि इसे लेकर उन्होंने उतरांव थाने में 19 अगस्त को केस दर्ज करा दी है।

प्राथमिकी के मुताबिक, विधायक ने धमकी भरे फोन की रिकॉर्डिंग साक्ष्य के रूप में पुलिस को उपलब्ध कराई है। पुलिस ने जगत पटेल के खिलाफ भादंसं की धाराओं 504 और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू की है। हाकिम लाल बिंद, हंडिया विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए। फिलहाल पुलिस ने सपा विधायक की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:- यूपी पुलिस ने पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार, पत्नी से करता था मारपीट.... नशे की हालत में किया जानलेवा हमला

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति ने नशे में धुत होकर पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और फिर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद पुलिस ने पीजीआई इलाके में पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पूर्व विधायक और सपा नेता बृजेश प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static