मोहम्मद शमी की तारीफ में सपा सांसद बर्क ने पढ़े कसीदे, भारत की जीत के लिए की दुआ

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 04:30 PM (IST)

संभल: 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पूरे देश की निगाहें फाइनल मुकाबले पर हैं। इस बीच में संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने विश्व कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है। बर्क ने भारत के फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए दुआ करने की बात कही है।
PunjabKesari
बर्क ने टीम इंडिया को मुबारकबाद देते हुए कहा कि भारत ने जिस तरह से अभी तक प्रदर्शन किया है, वह काबिले तारीफ है। जिस तरह से भारत ने अभी तक सभी 10 मुकाबले में जीत दर्ज की है, ऐसे में वह फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए दुआ करेंगे। भारत को फाइनल में प्रवेश दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की सपा सांसद ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। उनकी बदौलत भारत फाइनल मुकाबले में पहुंचा है। 
PunjabKesari
इसके साथ ही सपा सांसद ने टीम के एकजुट प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। सपा सांसद ने पाकिस्तान की करारी शिकस्त पर कहा कि जो हार गया वह हार गया। हमें भारत की जीत के लिए दुआ करनी चाहिए और वह भारत की जीत के लिए दुआ करेंगे। बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. बर्क हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static