सपा सांसदों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, एएमयू में पूर्णकालिक कुलपति नियुक्ति किए जाने की मांग की
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 03:38 PM (IST)

अलीगढ़: समाजवादी पार्टी (सपा) के दो संसद सदस्यों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में कई महीने गुजर जाने के बावजूद किसी पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति नहीं होने से उत्पन्न हालात पर चिंता जाहिर करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की गुजारिश की है। सपा के राज्यसभा सदस्य जावेद अली और लोकसभा सदस्य एस.टी. हसन ने राष्ट्रपति को भेजे गये अलग—अलग पत्रों में एएमयू के मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए उनसे फौरन हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। उन्होंने एएमयू के हालात को खराब बताते हुए कहा है कि स्थिति को और न बिगड़े, इसके लिये राष्ट्रपति इसमें फौरन दखल दें।
जावेद अली ने राष्ट्रपति को गत एक सितंबर को पत्र लिखा, जबकि हसन ने पिछले हफ्ते ही यह खत भेजा है। एएमयू टीचर्स एसोसिएशन ने दोनों सपा संसद सदस्यों के वे पत्र मीडिया को जारी किये हैं। इन पत्रों में कहा गया है कि एएमयू में पिछले करीब पांच महीनों से कोई पूर्णकालिक कुलपति नहीं है। इस अप्रत्याशित विलम्ब के चलते नीतिगत निर्णय नहीं लिये जा पा रहे हैं तथा विश्वविद्यालय की व्यवस्था चरमरा गयी है। पत्र में दोनों संसद सदस्यों ने कहा है कि इसी साल अप्रैल में प्रोफेसर तारिक मंसूर के कुलपति पद से इस्तीफा देने के बाद नये कुलपति की नियुक्ति नहीं की गयी है। वैसे नये कुलपति की नियुक्ति की कवायद मई 2022 से पहले ही पूरी हो जानी चाहिये थी, लेकिन अलग—अलग बहाने करके अब 16 महीने गुजार दिये गये हैं। दोनों संसद सदस्यों ने कहा कि 'तदर्थवाद' की संस्कृति के परिणामस्वरूप एएमयू को दीर्घकालिक अपूरणीय क्षति हो रही है।
उन्होंने एएमयू की कुलाधिपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कुलपति पद के तीन दावेदारों के नाम भेजने में हो रहे विलंब पर भी चिंता जाहिर की है। वर्ष 2017 में पांच साल के लिये कुलपति नियुक्त किये गये प्रोफेसर तारिक मंसूर को केन्द्र सरकार ने एक साल का सेवा विस्तार दिया था, मगर अपना विस्तारित कार्यकाल पूरा करने से कई महीने पहले ही मंसूर ने इसी साल अप्रैल में पद से इस्तीफा दे दिया था और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राज्य विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

Mayawati News: मायावती ने BSP की विरासत आकाश आनंद को सौंपी, बनाया अपना उत्तराधिकारी

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव