सपा ने एक और लिस्ट की जारी, फतेहपुर लोकसभा सीट से  नरेश उत्तम पटेल को बनाया प्रत्याशी

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 03:34 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो ने एक और सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है। फतेहपुर लोकसभा सीट प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को उम्मीदवार बनाया है। आप को बता दें कि  फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे। नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है। पार्टी सूत्रों की मानें तो नरेश उत्तम पटेल कल नामांकन करेंगे। इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा। पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा।

आप को बता दें कि नरेश उत्तम पटेल समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता है। वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं । वह पहली बार 1989 में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में विधायक बने वर्तमान में, वह समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष हैं, जो पार्टी की राज्य इकाई में संगठनात्मक ढांचे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद दूसरे स्थान पर हैं। अपनी स्वच्छ छवि और शैक्षिक पृष्ठभूमि ( कानपुर विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर) के साथ , उन्होंने प्रमुख कुर्मी जाति के मतदाताओं के बीच व्यापक अनुयायी के साथ जमीनी स्तर के नेता की प्रतिष्ठा अर्जित की है।

गौरतलब है कि नरेश उत्तम पटेल 1989 से 1991 तक पहली मुलायम सरकार में मंत्री और तीन बार यूपी विधान सभा के सदस्य रहे। वह पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के भी सदस्य थे। जब यूपी के सीएम अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष थे , तब उन्हें उप प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static