लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा ने जारी की तीसरी लिस्ट, 5 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 06:55 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने कई बड़े चेहरे पर विश्वास जताया है। लिस्ट में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि इससे पहले जहां से अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं, वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है। 

देखें पूरी लिस्ट;-
PunjabKesari
सपा ने अपनी तीसरी लिस्ट में कैराना से इकरा हसन, बदायूं से शिवपाल सिंह यादव, बरेली सीट से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेन्द्र सिंह पटेल को टिकट दिया है, जबकि इस सीट से मौजूदा सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अगर प्रधानमंत्री इसी सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ते हैं तो  सुरेन्द्र सिंह पटेल का पीएम मोदी के साथ आमना सामना होगा। बता दें कि अब तक समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 80 लोकसभा सीटों में 32 पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static