समाधान दिवस पर एसपी का बेतुका बयान, पीड़ित पति को हड़काया दरोगा को बोले तेल दे दो

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 05:08 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का प्रशासन के आला अधिकारियों को बार-बार आम जनता के प्रति रवैया बदलने की हिदायत देने के बाद भी अधिकारी मान नहीं रहे है। मामला उसी अम्बेडकर नगर का है। जहां करीब एक पखवाड़ा पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते समय जोमैटो वाला बयान वायरल हुआ था। अब उसी जिले के एसपी साहब का बयान वायरल हो रहा है। जहां समाधान दिवस पर वो एक व्यक्ति को हड़काते हुए बगल में खड़े दरोगा को  उसे आत्महत्या करने  के लिए पेट्रोल देने की बात कर रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी साहब ने सफाई भी दी है।

पत्नी से परेशान था युवक
दरअसल मामला अकबरपुर कोतवाली के द्वारा शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस का है। जहां आए के युवक ने जिले के एसपी के सामने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की बात कही। इस पर एसपी ने पहले तो पीड़ित पति को हड़काया। इसके बाद वहां उपस्थित दरोगा से कहा कि  इसे पेट्रोल दे दो। एसपी के गैर जिम्मेदाराना बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस अधीक्षक ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने पर एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा कि ये वीडियो थाना समाधान दिवस का है. जहां एक व्यक्ति और उसकी पत्नी लड़ते हुए आए। उसके पति का कहना था कि 3 साल से दौड़ते दौड़ते उसका तेल निकल गया है। अब मैं मर जाऊंगा, तो मैंने कहा कि भाई इसे तेल दे दो। पति पत्नी का झगड़ा है अदालत में चल रहा है. इसके लिए अदालत तो जाना ही पड़ेगा। उस बात में ही पेट्रोल शब्द का यूज हुआ है । जब उसके द्वारा यह कहा गया कि मैं आत्महत्या कर लूंगा। तब मैंने यह कहा कि इसे उठाकर बंद कर दो  क्योंकि यह धमकी दे रहा है। बस इतनी सी बात है। आपको बता दे कि अकबरपुर कोतवाली में  शनिवार को डीएम और एसपी  संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुन रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static