''बीजेपी का चुनावी मूल मंत्र गणतंत्र नहीं गनतंत्र है''...संभल हिंसा पर सपा का रिएक्शन, प्रयागराज में लगाया विवादित पोस्टर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 11:38 AM (IST)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कोर्ट के आदेश के बाद रविवार सुबह जामा मस्जिद सर्वे के लिए जब टीम पहुंची तो वहां बवाल शुरू हो गया। हिंसा इतनी बढ़ गई कि पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी। हिंसा के बाद से ही सियासत गरमाई हुई है। अब समाजवादी पार्टी की तरफ से आग में घी डालने वाला काम किया गया है। सपा ने संभल में हुई हिंसा को लेकर प्रयागराज में एक विवादित पोस्टर लगाकर योगी सरकार पर सियासी निशाना साधा है। सपा के इस पोस्टर में लिखा गया था कि बीजेपी का चुनावी मूल मंत्र गणतंत्र नहीं बल्कि गनतंत्र है।
बता दें कि यह पोस्टर समाजवादी पार्टी की छात्र सभा इकाई की ओर से लगाया गया था। इस पोस्टर में आगे लिखा गया कि प्रभुता के आवेश में बौखलाया है सुल्तान और सांप्रदायिकता की आग में जल रहा है हिंदुस्तान। इस पोस्टर में नीचे की ओर लिखा गया कि बीजेपी जनमत पर नहीं बल्कि गन मत पर विश्वास करती है। पोस्टर में संभल में हुई हिंसा की एक तस्वीर भी देखी जा सकती है। इस तस्वीर के निशाना बनाते हुए लिखा गया है कि भाजपा के तानाशाही रवैए का एक दृश्य।
पुलिस ने जब्त किया विवादित पोस्टर
समाजवादी पार्टी की ओर से यह पोस्टर सोमवार की शाम को शहर के सिविल लाइंस इलाके में लगाया गया था। हालांकि, कुछ ही देर में सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने सुभाष चौक पर लगे इस पोस्टर को हटवा दिया। पोस्टर को जब्त करते हुए पुलिस ने कहा कि पोस्टर आपत्तिजनक था, इसलिए उसे हटाया गया है। मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।