Akhilesh Yadav: रायबरेली दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को सपा देगी आर्थिक मदद

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 01:19 AM (IST)

रायबरेली, Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रिफॉर्म क्लब में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुबख्शगंज इलाके में एक हादसे के दौरान आधा दर्जन से अधिक हुई दर्दनाक मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए पार्टी फंड से सभी मृतकों के परिजनों को एक एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- 15 जनवरी को क्यों मनाई जाएगी मकर संक्रांति? जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त, ये करें दान

PunjabKesari
20- 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद करें सरकार: अखिलेश
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक ऊंचाहार मनोज पांडे की माता की बरसी में आज शिरकत करने रायबरेली के रिफॉर्म क्लब में आये थे। इस दौरान उन्होंने हाल ही में गुरुबख्शगंज इलाके में हुई सड़क हादसे में मारे गए 7 लोगों की दर्दनाक मौत पर शोक व्यक्त किया और सरकार से सभी मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें- दिवंगत होमगार्ड जवान के परिजनों को CM योगी ने सौंपा 34 लाख का चेक, रायबरेली पहुंचे SP प्रमुख ने सरकार पर साधा निशाना... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

PunjabKesari
'गरीबों की मदद सरकार ही कर सकती है'
उन्होंने कहा कि पहले दुर्घटना बीमा में पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलती थी वह मदद तो मिले ही मिले इसके अतिरिक्त 20- 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद अलग से सरकार को मृतकों के परिजनों को देनी चाहिए। इसी दौरान उन्होंने खुद पार्टी फंड से सभी मृतको को एक-एक लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद सरकार ही कर सकती है। कुछ के पास खेती हो सकती है कुछ केवल मेहनत मजदूरी करने वाले गरीब लोग होते हैं। ऐसे मौके पर सरकार को सामने आना चाहिए।    

​​​​​​​यह भी पढ़ें- मंजूनाथ हत्याकांड: अच्‍छे आचरण के चलते आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी रिहा
  
PunjabKesari
गुमटी में चाय पी रहे और उपस्थित लोगों को एक डम्फर ने रौंद दिया
गौरतलब है कि हाल ही में बीते 11 जनवरी को गुरुबख्शगंज इलाके में कोहरे के कारण सड़क के किनारे गुमटी में चाय पी रहे और उपस्थित लोगों को एक डम्फर ने रौंद दिया था जिससे छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी और एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static