सपा विधायकों ने विधानसभा में जमकर काटा हंगामा, महंगाई, बेरोजगारी को लेकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 12:45 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को जोरदार हंगामे के बीच शुरू हुआ।  सदन की कार्यवाही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू हुई। मगर अभिभाषण शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक बैनर और पोस्टर लेकर सदन के बीचों बीच आ गए और नारेबाजी करने लगे।  सपा विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, भर्ती परीक्षाओं में धांधली, सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, गरीबों के घरों पर चल रहे बुलडोज़र, बेहिसाब बिजली कटौती, असुरक्षित बेटियों, किसानों की दुर्दशा के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगते हुए जमकर हंगामा किया।
 


वहीं राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां  गिनाते हुए उन्होंने राज्य में स्वरोजगार को लेकर योजनाओं पर विशेष जोर है, लघु उद्यमों की स्थापना और एमएसएमई पर बल दिया जा रहा है, लखनऊ से गाजीपुर तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार ने किसानों का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान किया, 20 सिंचाई परियोजनाएं पूरी की गईं, प्रदेश में विमान सेवा बेहतर किए जाने पर काम हुआ, पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया गया, जेवर में एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाया जा रहा है और रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में अहम कदम उठाए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static