कुंभ मेले के लिए विशेष उड़ानों का संचालन शुरू करेगी एयर इंडिया

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 03:31 PM (IST)

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में प्रशासन मेले की तैैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। वहीं एयर इंडिया कुंभ मेले के लिए विभिन्न शहरों और इलाहाबाद के बीच विशेष उड़ानों का संचालन शुरू करेगी।

एयर इंडिया ने बताया कि विशेष उड़ानें 13 जनवरी से 30 मार्च के बीच संचालित होंगी। इनके जरिए इलाहाबाद को दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता के साथ जोड़ा जाएगा। दिल्ली-इलाहाबाद उड़ान का संचालन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को किया जाएगा। इलाहाबाद-अहमदाबाद उड़ान का संचालन बुधवार और शनिवार को होगा, जबकि इलाहाबाद-कोलकाता उड़ान का संचालन शुक्रवार और रविवार को होगा।

बता दें कि, प्रयाग में कुंभ मेला 15 जनवरी से शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा। कुंभ दुनिया के बड़े धार्मिक अनुष्ठानों में से एक है। इस मेले को यूनेस्को की भी मान्यता मिल चुकी है। कुंभ मेले की तैयारियों जोरों पर है। मेले में सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए इसके मद्देनजर एक मॉक ड्रिल प्रोग्राम भी आयोजित किया गया था।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static