यात्रीगण कृपया ध्यान दें...इस तारीख से छपरा और दुर्ग के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 11:48 AM (IST)

गोरखपुरः रेलवे प्रशासन ने छपरा और दुर्ग के बीच विशेष गाड़ी का संचालन 13 अक्टूबर से प्रतिदिन करने निर्णय लिया है। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।        पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरूवार को यहां बताया कि गाडी संख्या 05159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 13 अक्टूबर से छपरा से 07.10 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर, रेवती, सहतवार,बलिया, चितबड़ागांव, करिमुद्दीनपुर, यूसुफपुर, गाजीपुर सिटी, औंड़िहार जं., सारनाथ, वाराणसी सिटी, वाराणसी, भदोही, जंघई, फूलपुर,प्रयाग, प्रयागराज,नैनी, शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर,सतना, मैहर, अमदरा, कटनी, बिरसिंहपुर, शहडोल, बुरहाड, अमलई, अनूपपुर, पेन्ड्रारोड, उसलापुर, बिलासपुर जं., भाटापारा, तिल्दानेवरा, रायपुर तथा भिलाई पावर हाउस से 06.48 बजे छूटकर दूसरे दिन दुर्ग 07.30 बजे पहुॅचेगी। उन्होंने बताया कि इसीप्रकार वापसी यात्रा में 05160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 14 अक्टूबर से दुर्ग से 20.25 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन छपरा 21.50 बजे पहुॅचेगी। 

रायपुर रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 05159 /05160 छपरा-दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर को छपरा से एवं 14 अक्टूबर को दुर्ग से प्रतिदिन चलेगी। इस गाड़ी में 02 पावरकार, 11 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 01 एसी फ़र्स्ट कम एसी टू टायर, 3 सेकंड क्लास सहित सभी कोच आरक्षित रहेगें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static