Banda Accident: तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में गर्भवती युवती और बेटे की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 11:08 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में रविवार को एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार गर्भवती महिला व उसके 06 वर्षीय पुत्र की मृत्यु हो गई। इस घटना में बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।       

पुलिस ने बताया कि टोला गांव के संजय की 30 वर्षीया पत्नी मिथलेश कुमारी अपने 6 वर्षीय बच्चे आशिवत को लेकर बाइक से स्वास्थ्य परीक्षण के लिये बबेरू अस्पताल जा रही थी। बाइक विपिन नामक युवक चला रहा था। गांव के नजदीक मोड़ पर एक अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये।       

स्थानीय लोगों ने तत्काल तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां आशिवत को मृत घोषित कर दिया गया। कुछ समय बाद उपचार के दौरान मिथिलेश कुमारी की भी मृत्यु हो गई। घायल बाइक चालक युवक विपिन की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static