तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पिकअप से टकराई, दो की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 03:56 PM (IST)

गोंडा: जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। गोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर भभुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भुलियापुर मोड़ के पास लखनऊ जा रही तेज रफ्तार इको स्पोर्ट कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई और राजधानी की तरफ से तरबूज लादकर वापस गोंडा आ रहे पिकअप (छोटे ट्रक) से टकरा गयी।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कार सवार गिरजेश सिंह (38) और हर्ष सिंह (24) निवासी कस्बा मनकापुर, जनपद गोंडा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिवाकर सिंह, अतुल सिंह व अंकित पाण्डेय घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि प्रकरण में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दिखाता है: बाजवा