तेज रफ्तार ने ली 4 दोस्तों की जान, सड़क किनारे खड़े कैंटर में घुसी कार, डिब्बे की तरह पिचक गई; मौके पर ही तोड़ा दम
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 10:31 AM (IST)
शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पानीपत–खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार डिब्बे की तरह पिचक गई। हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नशे की हालत में थे युवक
बता दें कि ये हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुआ। पानीपत–खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। कार सोनीपत नंबर (एचआर-09 के-8004) की है और कार सवार चार युवक मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया और कैंटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। जांच के दौरान पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि कार सवार युवक नशे में थे। पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है और मामले में आगे की जांच कर रही है।

