दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत...बाइक के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 10:58 AM (IST)

हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में आज देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक पर सवार होकर घर जा रहे तीन युवकों को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। 
PunjabKesari
बता दें कि दर्दनाक हादसे का यह मामला हरदोई जिले की कोतवाली संडीला इलाके में संडीला मल्लावां रोड पर स्थित नानकखेड़ा गांव के पास का है। दरअसल स्थानीय थाना क्षेत्र के टिमरुख गांव निवासी लोकेश (20) और अनूप (21) मजदूरी करते थे,दोनों हलवाई खेड़ा गांव से मजदूरी कर व दूसरी बाइक पर सवार थाना कासिमपुर क्षेत्र के जमसारा गांव निवासी जयप्रकाश सण्डीला से अपने घर जा रहे थे,  तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों बाइक को रौंद दिया,जिससे बाइकों पर सवार तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
PunjabKesari
 हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला हालांकि रास्ते में उसे गौसगंज में जेसीबी लगाकर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन जेसीबी को टक्कर मारते हुए वह भाग निकला,अंत में पुलिस ने कस्बा मल्लावा में घेराबंदी कर ट्रक को रुकवा कर कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला भेजा है और पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी है।
PunjabKesari
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव का कहना है कि हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है,पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है,परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static