दिवाली पर दीपों की जगमग रोशनी ने नहाया श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, देखें आकर्षक तस्वीरें...

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 03:03 PM (IST)

Varanasi Diwali 2024: 31 अक्टूबर को वाराणसी में धूमधाम से दिवाली पर्व मानाया गया। श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी धूमधाम और भव्य रूप से दिवाली मनाई गई। पूरे धाम में दीपों से जगमग रोशनी दिखाई दी। बाबा विश्वनाथ के सप्तऋषि आरती हुई। धाम में चारों तरफ रोशनी ही रोशनी थी। देखें इस दिवाली पर्व की कुछ खास तस्वीरें...

PunjabKesari
बाबा विश्वनाथ की गर्भगृह में जले दीप
श्री काशी विश्वनाथ धाम में गर्भगृह से लेकर गंगाद्वार तक विशेष सजावट की गई। दीपों की जगमग रोशनी से पूरा धाम जगमग हो गया। लोगों ने धाम में पहुंचकर बाबा के दर्शन किए और दीप दान कर बाबा के साथ दीवाली मनाई।

PunjabKesari

बाबा विश्वनाथ के सप्तऋषि आरती, दर्शन...



महालक्ष्मी और गणपति की हुई आराधना
श्री विश्वेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थित श्री सत्यनारायण भगवान के मंदिर में महालक्ष्मी और गणपति की आराधना संपन्न की गई। सनातन समाज, राष्ट्र एवं विश्व के संपन्न एवं सुखी होने की कामना के साथ सनातन आराधना का आयोजन किया गया। आज के आयोजन में भगवान विश्वनाथ की षोडशोपचार आराधना के पश्चात माता अन्नपूर्णा का पूजन संपन्न किया गया। तत्पश्चात शुभ मुहूर्त विचार के अनुसार महालक्ष्मी गणपति की प्रकाश आराधना संपन्न कर प्रसाद वितरण किया गया।

PunjabKesari
रंग-बिरंगी लाइटों से सजे घाट
दिवाली के मौके पर वाराणसी के घाटों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। घाटों पर बच्चों के लिए रंग-बिरंगी टॉय ट्रेन, टॉय बस और तरह-तरह की टॉय राइड चलाई जा रही हैं। नोएडा सेक्टर 26 में दिवाली मनाते हुए लोग पटाखे चलाए।

PunjabKesari
मुस्लिम महिलाओं ने की श्रीराम की आरती
दीपावली के अवसर पर गुरुवार (31 अक्टूबर) को वाराणसी के लमही क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं के जरिये भगवान श्रीराम की भव्य आरती उतारी गई। इस संबंध में धर्माचार्य ने बताया कि वाराणसी में साल 2006 में संकट मोचन मंदिर बम कांड की घटना के बाद से ही यह परंपरा शुरू हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static