Noida के फ्लैट में हो रही थी गांजे की खेती, इस वेबसाइट पर बेचा जाता था माल...100 दिन में की 12 लाख की कमाई

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 01:33 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे नोएड में पुलिस ने राहुल नाम के लड़के को गिरफ्तार किया है, जो कि अपने घर में ही गांजे की खेती करना शूरू कर दिया था। बताया जा रहा है कि एक पौधे को उगाने में 100 दिन लगता था, जिसमें 6 हजार का खर्चा ही जाता है और फिर बाजारों में 50 हजार तक बिक जाता है। पुलिस ने तकरीबन 50 लाख का माल पकड़ा है।
PunjabKesari
खेती करने में उपयोग होने वाले यंत्र

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी जो उत्तर प्रदेश, मेरठ के दारौला क्षेत्र का रहने वाला है। राहुल पिछले चार महीने से इसकी खेती कर रहा था। उसने 50 से ज्यादा पौधे सिर्फ चार महीने में उगा दिए। उसके फ्लैट से 2 किलो से भी ज्यादा गांजा और 163.4 ग्राम ओशियन गांजा यानी प्रिमियम गांजा बरामद हुआ। इसके साथ ही उसके फ्लैट्स से और बीज समेत खेती का सामान भी बरामद हुआ।
PunjabKesari
बता दें कि आरोपी ने अभी तक इस कारोबार से लगभग 12 लाख की कमाई कर चुका था।  इसके बाद उसे करीब 80 पौधों का ऑर्डर मिला, जिनकी कीमत 48 लाख रुपये होती। इन गांजा के पौधों की सप्लाई वह अपने ग्राहकों को डार्क वेब के जरिए ही करता था। उसने गांजा पौधे के बीज एक विदेशी ऑनलाइन वेबसाइट से मंगाए थे। 
PunjabKesari
डार्क वेब पर ऑन-डिमांड गांजा
पकड़े गए आरोपी राहुल से पुलिस ने जब पूछताछ की  तो उसने बताया कि डार्क वेब के जरिए वह ऑन-डिमांड गांजा बेचता था। गांजे के एक पौधे की खेती में करीब छह-सात हजार रुपये का खर्च आता है लेकिन उससे 30 से लेकर 40 ग्राम तक ओजी निकलता है, जिसकी बाजार में कीमत 60 से लेकर 80 हजार तक होती है, यानी एक पौधा उगाने में जहां सात हजार की लागत आई। वहीं 60 से 80 हजार का मुनाफा तस्कर को होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static