राम मंदिर पर बयानबाजी जारी, अब उमा भारती ने दिया ये बयान

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 10:48 AM (IST)

कानपुरः राम मंदिर निर्माण का मामला भले ही सुप्रीम कोर्ट में हो बावजूद इसके लगातार सरकार के मंत्री और विपक्षी दल बयानबाजी कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के लिए यह स्वर्णिम युग है। राम मंदिर देश की करोड़ों जनता का आस्था का केंद्र है। इसी को देखते हुए हर संभव प्रयास किया जाएगा कि जल्द ही राम मंदिर बने। 

कानपुर के बिठूर में स्वच्छता सम्मेलन संबोधित करते हुए उमा ने कहा कि गंगा को निर्मल बनाने में हमें आपका भी सहयोग चाहिए। सरकार तो गंगा को निर्मल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है, लेकिन जनसहभागिता बहुत जरूरी है। लोगों को चाहिए कि गंगा को निर्मल बनाने के लिए जिस प्रकार से अपनी बेटी के लिए जिम्मेदारी निभाते हैं ठीक वैसे ही गंगा के लिए बेटी जैसी जिम्मेदारी निभाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static