धारा 370 हटाने पर बोलीं हेमा मालिनी- कश्मीर को तरक्की की राह पर ले जाएगा यह फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 11:05 AM (IST)

मथुराः जम्मू-कश्मीर में लागू संविधान के धारा-370 को हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने ऐतिहासिक करार दिया है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र हैं। हेमा मालिनी ने फोन पर कहा, ‘देश की जनता ने जिस विश्वास के साथ बीजेपी को जनादेश दिया था, उस पर खरा उतरने का काम केंद्र सरकार ने किया है। यह फैसला कश्मीर को तरक्की की राह पर ले जाएगा और देश में अमन-चैन स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।'

वहीं, मथुरा के विधायक एवं राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के उपबंधों को हटाकर पीएम और गृहमंत्री ने देशवासियों से किए अपने वादे को पूरा किया है। सच्चे अर्थों में यह एक देश, एक विधान और एक प्रधान की बात करने वाले हमारे प्रणेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static