थाने के अंदर रिश्वत की डील! रंगे हाथ पकड़ी गईं महिला थाना प्रभारी और कांस्टेबल, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 08:06 AM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के महिला थाना में उस समय हड़कंप मच गया जब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी और कांस्टेबल अर्चना राय को ₹10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई एंटी करप्शन टीम ने थाने के अंदर ही की, जहां दोनों ड्यूटी पर तैनात थीं।
क्या है पूरा मामला?
यह कार्रवाई भदोही जिले के सिविल लाइन जलालपुर निवासी मेराज की शिकायत पर की गई। मेराज ने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी रुखसार ने उसके परिवार के 13 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। इस मामले की जांच महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी को सौंपी गई थी।
₹20 हजार की रिश्वत की मांग
मेराज के अनुसार, सुमित्रा देवी ने मुकदमे से नाम हटाने के बदले ₹20,000 की रिश्वत मांगी। उन्होंने कहा कि पहली किश्त के तौर पर ₹10 हजार की मांग की गई और मेराज को महिला थाने बुलाया गया। लेकिन मेराज ने पहले ही एंटी करप्शन टीम को इसकी सूचना दे दी थी।
थाने में ही हुई गिरफ्तारी
जैसे ही मेराज ने थाने में ₹10 हजार दिए, एंटी करप्शन टीम ने तुरंत छापा मारा और थाना प्रभारी सुमित्रा देवी और कांस्टेबल अर्चना राय को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को वाराणसी के कैंट थाने ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रशासन में मचा हड़कंप
थाने के अंदर रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला बहुत ही शर्मनाक और गंभीर है। इससे अन्य पुलिसकर्मियों को भी सख्त संदेश मिलेगा कि भ्रष्टाचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।