शाहजहांपुर में STF और पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साढ़े 3 करोड़ रुपए के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार…देखें VIDEO
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 11:53 PM (IST)
शाहजहांपुर पुलिस और एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है...दरअसल पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है....इसके कब्जे से तीन किलो 500 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुई है...बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ 30 लाख रुपए बताई जा रही है...
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई थी कि शुक्रवार शाम को बिहार राज्य का रहने वाला व्यक्ति अफीम की अवैध रूप से तस्करी करने शाहजहांपुर आ रहा है....मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने घेराबंदी करते हुए गर्रा नदी पुल के पास से शाम करीब 7 बजे बिहार राज्य के रहने वाले व्यक्ति बैजू सहा को गिरफ्तार कर लिया...जिनके कब्जे से कुल तीन किलो पांच सौ ग्राम फाईन क्वालिटी की अफीम ,एक एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया है...बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 3 करोड़ 50 लाख है...
फिलहाल पकड़े गए तस्कर के खिलाफ कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है...जिसके बाद तस्कर के खिलाफ कड़ी-सी-कड़ी कार्रवाई की जाएगी...