प्रधानाचार्य हत्याकांड के आरोपी को  STF ने दबोचा, दिनदहाड़े किया था मर्डर, पांच लाख की सुपारी के लिए रचा खूनी खेल

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 07:04 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने भदोही में एक प्रधानाचार्य की हत्या के आरोपी एवं पचास हजार रुपये के इनामी अपराधी को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ़ की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान के अनुसार आरोपी 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी फरमूद प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के दानी पट्टी गांव का निवासी है। 

उन्होंने बताया कि फरमूद को लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र के फन मॉल के पास से बृहस्पतिवार की देर शाम गिरफ्तार किया गया। बयान के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पिछले साल 21 अक्टूबर को उसने अपने साथी आमिर, जुनैद, कलीम और सौरभ के साथ मिलकर नेशनल इंटर कॉलेज, भदोही के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

बयान के अनुसार, आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और लूट समेत कई मामले पहले से भी दर्ज हैं। बयान के अनुसार सौरभ और प्रधानाचार्य सिंह की पूर्व में दुश्मनी थी और सौरभ ने ही अपने मित्र कलीम के माध्यम से जुनैद, आमिर और फरमूद को घटना को अंजाम देने के लिए पांच लाख रुपये दिए थे। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static