स्वास्थ्य विभाग ने की अपील, कहा- कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी से बचें

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 08:29 AM (IST)

गोरखपुर: देश भर में कोरोना के साथ ही उसके नए रुप स्ट्रेन ने भी भय का भी आतंक बना रखा है। उत्तर प्रदेश में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने के वास्ते रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी से बचने की अपील की है।गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीकांत तिवारी ने कहा कि वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर की जाने वाली कॉल के दौरान किसी भी तरह के विवरण का खुलासा ना करें क्योंकि हो सकता है कि साइबर अपराधी इसका फायदा उठा लें।

तिवारी ने बुधवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के सिलसिले में कोई फोन कॉल नहीं की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का काम अगले साल जनवरी के तीसरे हफ्ते से शुरू होगा और इस वक्त वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन का कोई कार्यक्रम नहीं चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static