बरेली में खुराफातियों की अजीब हरकत, ट्रेन पलटाने की कोशिश असफल, लोको पायलट की सूझबूझ ने बचाई कई जानें

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 01:21 PM (IST)

बरेली (जावेद खान) : यूपी के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। यहां खुराफातियों ने ट्रेन पलटाने की कोशिश की है। अपराधियों ने रेलवे ट्रैक पर 31 किलो और 1.25 मीटर लंबा लोहे का टुकड़ा और पत्थर के स्लीपर रख दिए। रेलवे ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी का इंजन जब इससे टकराया तो लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका । इस वारदात की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची । बता दें कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

यह पूरा मामला शुक्रवार रात का बताया जा रहा है। दरअसल, यह मालगाड़ी भोजीपुरा से पीलीभीत के लिए निकली थी। यात्रा के दौरान दिवनापुर हाल्ट के पास इंजन से कोई भारी-भरकम चीज टकराने की तेज आवाज आई । जिसके बाद लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से  इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को रोका और ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों की जान बचाई।  इसके बाद लोको पायलट और गार्ड उतरकर इंजन को देखने गए तो पता लगा कि ट्रैक पर लोहे का टुकड़ा और पत्थर पड़े थे। जिसकी खबर लोको पायलट ने तुरंत कंट्रोल रूम को दी। रेलवे अधिकारी समेत पुलिस भी आनन-फानन में मौके पर पहुंची। जिसके बाद हाफिजगंज थाने में इस पूरे मामले को दर्ज किया गया। 

सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह ने बताया कि लोहे के टुकड़े का वजन 31 किलो से ज्यादा है। हालांकि, इसके टकराने से इंजन या रेलवे ट्रैक को नुकसान नहीं पहुंचा है। मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। ट्रेनों का यातायात सामान्य है। सिविल पुलिस इस पूरे मामले की जांच करेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static