अजब गजब! दूल्हे को छोड़ पंडित जी की दिवानी हुई दुल्हन, मंडप में करने लगी ऐसा कांड कि बाराती हो गए हैरान

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 07:52 PM (IST)

Viral News: शादी के इस सीजन में कुछ अजब गजब वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं, ऐसे में लोग उस वीडियो खूब शेयर करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जिसमें यह देखने को मिल रहा है कि शादी में एक दुल्हन का दिल दूल्हे को छोड़ पंडित जी पर ही फिदा हो जाता है। जिसके बाद दुल्हन के जो रिएक्शन सामने आते वह देख हर कोई हैरान हो जाएगा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी के दौरान रस्मों के बीच मंडप में दूल्हे के साथ बैठी दुल्हन का दिल मंत्र पढ़ रहे पंडित जी पर आ जाता है। जिसके बाद वह पंडित जी को अपनी आंखों में बसाने लगती है। दुल्हन सरेआम शादी के रस्मों के बीच ही पंडित जी पर अपने नैनो से बाण छोड़ने लगती है और दूल्हे के होते हुए उनसे नैन मटक्का करने लगती है।

दुल्हन अपने गालों पर हाथ रख पंडित जी को एकटक नजरों से निहार रही है। उसे देख ऐसा लग रहा जैसे कोई रोमांटिक सीन चल रहा हो। खुद को ऐसे निहारते हुए दुल्हन को देख पंडित जी भी शरमा जाते हैं।वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है और दूल्हे के खूब मजे लिए हैं। फिलहाल वायरल वीडियो कहा का है इसकी कोई भी जानकारी नहीं हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static