VIDEO: रात के अंधेरे में फसलों को बर्बाद कर रहे आवारा पशु, किसान खेतों में पहरा देने को मजबूर
punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 07:51 PM (IST)
बुलंदशहर: हाल बेहाल है..किसान परेशान है, जिनकी परेशानी को लेकर केंद्र और राज्य की सरकार लगातार कोशिश कर रही है...लेकिन सायद सरकार की ये कोशिश केवल कागजों और जनसभाओं तक ही सीमित है...जी हां ये हम नहीं बल्कि ये तस्वीरें सब कुछ बयां कर रही हैं...जो रात के अंधेरे और कड़ाके की ठंड में किसान अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए पहरा दे रहा है...तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि हाथों में लाठी-डंडे लेकर ये किसान किसी चोर या डकैत के लिए पहरा नहीं लगा रहे बल्कि ये पहरा आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए लग रहे हैं...सुनने में जरूर अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह बिल्कुल सही है..