लखनऊ: विज्ञान मेले में केले का DNA निकालकर बच्चों ने बनाया विश्व कीर्तिमान

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 03:53 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से चल रहे 4 दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान मेले के दूसरे दिन 550 बच्चों ने केले का डीएनए निकालकर विश्व कीर्तिमान बना दिया। 

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में किए गए इस प्रयोग में करीब 550 छात्रों ने हिस्सा लिया था और सभी के प्रयोग सफल रहे। 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' की ओर से एडजुडिकेटर ऋषिनाथ ने स्कूल को विश्व कीर्तिमान का प्रमाणपत्र दिया। इससे पिछला कीर्तिमान अमेरिका के सिएटल चिल्ड्रेन रिसर्च इंस्टीट्यूट में वर्ष 2017 में बनाया गया था, जिसमें 302 बच्चों ने सफलतापूर्वक केले का डीएनए अलग किया था।

इसके साथ ही आज समय के लिहाज से भी बच्चों ने रिकॉर्ड बनाया और डेमो समेत पूरी प्रक्रिया 1 घंटा एक मिनट में पूरी की, जबकि सिएटल में यह प्रक्रिया 90 मिनट में पूरी की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static