AU फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने DSW का किया घेराव, बढ़ी फीस वापस नहीं होने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 08:29 PM (IST)

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों ने बुधवार को छात्र अधिष्ठाता कल्याण (डीएसडब्लू) प्रोफेसर एस एन प्रसाद का घेराव किया और चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक बढ़ी हुई फीस वापस नहीं की जाती है तो विश्वविद्यालय प्रशासन बड़े आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहे।      
PunjabKesari
विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ हुई वार्ता भी विफल
छात्र आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अजय यादव सम्राट ने कहा कि जिला प्रशासन की मध्यस्थता में एक सप्ताह पहले विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ हुई वार्ता का आज तक कोई हल नहीं निकल सका है। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छलावा करने का काम कर रहा है और अब छात्र इनके बहकावे में कतई नहीं आने वाले हैं और 300 प्रतिशत बढ़ी हुई फीस को वापस लिये जाने पर ही मानेंगे।
PunjabKesari
फीस वृद्धि के खिलाफ पिछले 36 दिन से आंदोलन
गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर 812 दिन से आंदोलन चल रहा है। छात्रसंघ संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में अनशन पर हैं। वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर की शिक्षा की फीस प्रति छात्र 975 रुपये प्रतिवर्ष थी जिसे 300 प्रतिशत से अधिक बढ़ाकर 4,151 रुपये प्रति वर्ष कर दिया गया है। छात्र फीस वृद्धि के खिलाफ पिछले 36 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। इस मौके पर छात्र नेता अजय यादव सम्राट, राहुल पटेल,आदर्श भदौरिया, मुबाशिर हारून, सत्यम कुशवाहा हरेंद्र यादव, जितेंद्र धनराज, शशिकांत, यशवंत,मसूद, मो अशफाक, गौरव गौंड, मो. असफाक, त्रयंबकनाथ, सचिन, अनुराग, राहुल सरोज, गौरव गौंड, विकास आदि लोग उपस्थित रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static