Birthday Celebration की आंड़ में रईसजादों की स्टंटबाजी और आतिशबाजी, नेशनल हाईवे पर जमकर मचाया हुड़दंग, पुलिस रही बेखबर
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 01:40 PM (IST)
बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में जन्मदिन के जश्न की आड़ में रईसजादों ने खूब हुड़दंग मचाया। मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे 119 पर कार सवार रईसजादों ने केक काटा, आतिशबाजी और स्टंटबाजी की। 'नजीबाबाद वालों का बर्थडे' का टाइटल देकर रईसजादों ने हुड़दंग का वीडियो भी बनाया। जोकि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शोएब राइन के अकाउंट से यह वीडियो अपलोड कर पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो में रईसजादे जलालाबाद के ओवरब्रिज से गाड़ियां गुजारते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद गाड़ियां बिजनौर नजीबाबाद के बीच स्थित भनेड़ा टोल प्लाजा पर पहुंच जाती हैं। टोल प्लाजा के पास फोरलेन हाईवे पर किसी बिलाल नाम के युवक के जन्मदिन का केक काटा जाता है। जिसके बाद गाड़ियों में सवार रईसजादे जमकर आतिशबाजी करते हैं। इतना ही नहीं रईसजादे टोल प्लाजा के पास गाड़ियों को दौड़ाते भी हैं।
वायरल वीडियो में बीस से अधिक लोग नजर आ रहे हैं। जिन्होंने घंटों तक हाईवे पर उत्पात मचाया। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद यातायात पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने भनेड़ा ट्रोल प्लाजा पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। ताकि ये पता किया जा सके कि ये वीडियो कब की है। वहीं इस मामले पर सीओ देशदीपक का कहना है कि युवकों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।