पुलिस कस्टडी में अपराधी ने बनाई रील, भौकाल जमाने के लिए खुद वीडियो किया अपलोड, तकते रह गए अफसर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 11:08 AM (IST)
महोबा : रील बनाने का जुनून अब अपराधियों में भी सिर चढ़कर बोल रहा है। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां कोतवाली के अंदर पुलिस हिरासत में एक अपराधी ने रील बनाकर उसे वायरल कर दिया। अपराधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
अपराधी ने खुद वायरस किया वीडियो
रील बनाने वाले युवक का नाम विकास राजपूत है। विकास रामकथा मार्ग का रहने वाला है। उस पर मारपीट और गुंडई के कई मामले दर्ज हैं। बीते दिनों एक मामले में विकास राजपूत की गिरफ्तारी हुई थी। अपना वर्चस्व दिखाने के लिए उसने पुलिस की मौजूदगी में रील बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर खुद वायरस कर दिया।
पुलिस पर सवालिया निशान
सीएम योगी के सख्त निर्देशों के बावजूद, कोतवाली के अंदर अपराधियों को मोबाइल की सुविधा दी जा रही है। हैरान करने वाली बात ये है कि थाने के अंदर रील बनाने के बाद विकास ने सार्वजनिक स्थान पर भी रील बनाई। जिससे पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है।